डाक टाइम्स न्यूज प्रमोद कुमार तिवारी सदर ब्लाक प्रभारी महराजगंज
जहां चुनावी साल में सरकार के नुमाइंदे सरकारी योजनाओं और सरकारी लाभ को अफसर शाहों को प्रभाव में ले कर सरकारी धन के खर्चे पर बड़े बड़े आयोजन कर अपने प्रयास को श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं तो वही कुछ लाभार्थी इनकी पहुंच से कोसों दूर है और लावारिस की तरह कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं ।
ऐसा ही वाकया जनपद महराजगंज के विकास भवन के मुख्य द्वार पर लगभग 70 वर्षीय 50% विकलांग *गंगा पुत्र बसंत* ग्राम पंचायत बलहिखोर , बसुली ब्लाक निचलौल तहसील निचलौल जनपद महराजगंज का है जो किसी के सहयोग से विकास भवन के सामने सिढियो पर बैठ आने जाने बालों से गुहार लगा रहे थे और कह रहे थे कि ए कागज साहब के पास पहुंचा दिजिए लेकिन
