गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठा निवासी 32 वर्षीय अनिरूध्द गुप्ता पुत्र श्यामसुंदर गुप्ता ने मंगलवार रात मे घर के उपरी मंजिल के कमरे मे जिसमें रहता था लगे कुन्डी से दुपट्टा गले मे लगाकर आत्महत्या कर लिया । पत्नी पाच दिन पूर्व मायके हाटा बाजार चली गई थी उपरी मंजिल के कमरे वह परिवार सहित अकेले रहता था। और परिवार के सदस्य नीचे मकान मे रहते थे। बुधवार सुबह 6 बजे देर से सोने की वजह से बहन चाय लेकर गयी तो देखी फंदे से लटका मरा पड़ा है। कमरा खुला हुआ था चूकि उपर कोई जाता नही था। शोर करने पर लोग जुटे पत्नी को सुचना हुई वह आयी । युवक चार भाई हैअनिरुद्ध सबसे बड़ा था।माता पिता भाई सभी परिवार एक ही साथ रहते थे पुलिस को सुचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेज दिया है ।कारण स्पष्ट नही हो पाया लोगो के अनुसार युवक मिलनसार वह परिवार मे तालमेल बनाकर रहता था ।
संवाददाता
योगेन्द्र नरायण मिश्रा