डाक टाइम्स न्यूज गोरखपुर । राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट और अल फलाह एजूकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी ने छठ पर्व में रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के चम्पा देवी पार्क से सटे हुए कालोनी में स्थित जगह पर जाकर वहां घाट बनाकर जलकुंभी हटा कर वहां पर जाकर साफ सफाई कर हिंदू मुस्लिम बहन भाई ने साफ सफाई कर एकता का बेमिसाल परिचय दिया है। इन लोगों ने महिलाओं को दिक्कत न हो इसके लिए सभी मिलकर घांस-फूस और कंकड़-पत्थर जो भी गंदगी थी सब को हटाकर व्रत करने वाली महिलाओं के लिए सफाई की। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन
ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने कहा की छठ आस्था का प्रतीक है और सभी श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है इसमें सूर्य देव की पुत्री षष्ठी माता की पूजा की जाती है और लौकी भात चतुर्थी तिथि से शुरू होकर खरना एवं षष्ठी तिथि डुबते सूर्य की उपासना एवं अर्घ्य देते हुए अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं अपना व्रत पूर्ण करते हुए पारन करतीं हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक समुदाय से इमरान खान, प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार सिंह, मिनाज सिद्दिकी समाजसेवी, अल फलाह सोसाइटी के संस्थापक एवम सचिव अफरोज अहमद , सरफराज आलम आदी उपस्थित होकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया।
छठ पूजा से पहले हिंदू मुस्लिम भाई बहनों ने छट घाट पर की साफ सफाई
