✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट
👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े 👇👇
विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा रामपुर गोंनहा के चनरहा टोला में अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया साथ ही साथ घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया तथा गृह स्वामी एवं दो भैंस भी झुलस कर बुरी तरह घायल हो गई। बताते चलें कि विकासखंड खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर गोनहा के चनरहा टोला मे गृहस्वामी बुंदेला कुशवाहा अपना घर बना कर पूरी परिवार के साथ एवं पशुओं के साथ निवास करते हैं बृहस्पतिवार की रात्रि मच्छरों से बचाने के लिए पशुओं के पास धुवरहा (धुआ वाली हल्की आग) किए थे अचानक किसी कारण बस घर में आग लग गई जिससे उनका पूरा घर आग की चपेट में आ गया।
गृहस्वामी बुनेला कुशवाहा गांव में शोर मचाने लगे तथा आग बुझाने में लग गए. जिससे आग की चपेट में आने से झुलस गए। शोर सुनकर एवं आग को देखकर ग्रामीण वासी दौड़े और आग को बुझाने में लग गए लेकिन आग के प्रकोप पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में उनकी दो भैंस जलकर बुरी तरह झुलस गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बुंदेला कुशवाहा का कहना है कि हमारा सारा सामान जलकर राख हो गया है तथा पशु भी झुलस गए हैं, उन्होंने कहा कि कम से कम मेरी 2 लाख की भारी क्षति हुई है।