✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट
👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े 👇👇
सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर खड्डा क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पोखरे की साफ सफाई और उसे सुसज्जित किया गया तो वही विकासखंड खड्डा के ग्राम सभा रामनगर में घोर लापरवाही दिखी जहां साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया, पोखरे पर न तो छठ घाट की साफ
सफाई हुई है और ना ही उसे सुसज्जित किया गया। वहां कूड़ा करकट और गंदगी की भरमार को देख य़ह कहा जा सकता है कि यह कोई छठ घाट का पोखरा नहीं बल्कि कुड़ा करकट /गंदगी इकट्ठा करने का एरिया हो। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते छठ पूजा पर व्रती महिलाओं ने गंदगी के किनारे खड़े होकर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया।
इस संबंध में डाक टाइम्स न्यूज टीम ने ग्राम प्रधान नरेश गुप्ता से पूछा तो उनका कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई कराई गई थी लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा वहां कूड़ा करकट फेंका गया और उक्त लोगों को बोलने पर वे लोग लड़ाई झगड़ा करने के लिए आमादा हो जाते हैं।