उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर से निकली विजय रथ यात्रा गोरखपुर, कप्तानगंज, पकड़ियार होते हुए जब विधानसभा खड्डा में पहुंची तो उन्हें देखने उनकी बातों को सुनने के लिए लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया।
उन्होंने उपस्थित खड्डा विधानसभा की जनता से निवेदन/अपील किया कि आप सभी जनता द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार का सफाया कर समाजवादी पार्टी सरकार बनाने का कार्य करेंगे। इस दौरान समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिठाई लाल यादव, विजय पांडे, सतीश यादव, ब्यास मिश्रा, मनोज कुशवाहा, नासिर लारी, सिराज अहमद, पन्ने लाल, पप्पू यादव, शेषनाथ यादव, राजेंद्र पाल एवं खड्डा विधानसभा की भारी मात्रा में जनता अखिलेश यादव को देखने उनकी बातों को सुनने के लिए पहुंची।
590380 998845Really interesting subject , appreciate it for putting up. 904741