गोरखपुर स्वास्थ विभाग के बेड़े में शामिल एडवांस लाइफ सपोर्ट ALS एंबुलेंस मरीजों की लाइफ लाइन का काम कर रही है। जिसे आम बोलचाल की भाषा में वेंटिलेटर एंबुलेंस भी कहा जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकेयर 365 ZHL संस्था के साथ मिलकर गोरखपुर स्वास्थ विभाग एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन कर रहा है यह एंबुलेंस है जिसमें खासतौर से हृदय रोगी सांस लेने में दिक्कत के रोगियों और HIGH TROMA केसेस के लिए यह एंबुलेंस एक वरदान साबित हो रही है जिले के स्वास्थ विभाग के पास ALS की चार एंबुलेंस उपलब्ध है इन एंबुलेंस में टेक्नीशियन एक ड्राइवर की ड्यूटी होती है।

एडवांस लाइफ सपोर्ट या वेंटिलेटर एंबुलेंस गोरखपुर के सरकारी अस्पताल या बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जिन मरीजों हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया जाता है उन मरीजों को निशुल्क पहुंचाने का काम करती है।इस एंबुलेंस की सेवा 24 घंटे और सातों दिन मुहैया कराई जाती है हालांकि अभी एंबुलेंस सेवा के लिए कोई टोल फ्री नंबर नहीं है लेकिन स्वास्थ विभाग ने इसके लिए फोन नंबर मुहैया कराया है। 0522-2466510 व 0522-6610222 नंबर पर फोन करके इस सुविधा को निशुल्क तौर पर लिया जा सकता है।

गोरखपुर में मेडिकेयर 365 ZHL कंपनी के जिला संयोजक रामाकांत तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी के कलेक्टर लीडर्स सलिन सिंह और ऑपरेशन मैनेजर मिथिलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में हमारी सेवाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होती है। यह सेवाएं कंपनी द्वारा 17 सितंबर से मुहैया कराई जा रही है इससे पूर्व दूसरी संस्था इस सेवा को उपलब्ध कराती थी।उन्होंने बताया कि हमारी एंबुलेंस में एक ड्राइवर और तकनीकी सेवाओं के लिए दक्ष टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई जाती है। मरीजों को लखनऊ से लेकर दिल्ली एम्स तक पहुंचाने का काम करते हैं।जिसके लिए उनसे किसी प्रकार की कोई भी चार्ज नहीं लिए जाता है। इस एंबुलेंस में लाइफ सपोर्ट मशीन, हार्ट पेशेंट के लिए ईसीजी आदि की सेवाएं उपलब्ध है। इसे आम बोलचाल की भाषा में वेंटिलेटर एंबुलेंस कहां जाता है यह पूरी तरीके से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें वह सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जो आईसीयू में मरीजों को दी जाती हैं।

31 COMMENTS

  1. Write more, thats all I have to say. Literally, it seems as though you relied on the video to make your point.
    You definitely know what youre talking about, why throw away your intelligence on just posting
    videos to your weblog when you could be giving
    us something enlightening to read?

  2. b Incorporation in between the monolayers of the plasma membrane lipid bilayer taking lasix but still swelling A 24 week Phase III study with PAH CTD patients CATALYST NCT02657356, followed by a long term open label extension follow up study NCT03068130, with bardoxolone methyl vs placebo, to evaluate the change from baseline in 6MWD has been recently completed

  3. pneumoniae infection, while ertapenem may not be the best option to inactivate carbapenemases where to find viagra avalide ofloxacin tabletki Who builds a business plan that depends on delivering product to their customer without actually delivering products to their customers

  4. I have discovered that rates for online degree pros tend to be an awesome value. For example a full College Degree in Communication in the University of Phoenix Online consists of Sixty credits with $515/credit or $30,900. Also American Intercontinental University Online provides a Bachelors of Business Administration with a entire program requirement of 180 units and a tariff of $30,560. Online learning has made taking your diploma far less difficult because you can certainly earn your degree through the comfort in your home and when you finish from office. Thanks for other tips I have really learned through your web site. ラ ブ ド ー ル

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here