✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट

👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े👇👇
दिनांक 12 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को खड्डा तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर निम्न माँगों का ज्ञापन सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित माँगों में उन्होंने कहा कि ओबीसी की जनगणना या फिर जाति का आधारित जनगणना एक बार भी नहीं कराया गई जिससे पिछड़े वर्ग के सही आंकड़े नहीं आए, पिछड़ा वर्ग आजादी के 74 वर्षों के अधिकार से वंचित रह गया। उन्होंने कहा कि कृषि कानून से किसान पूंजीपतियों के अधीन हो जाएगा इसलिए इस कानून को सरकार तत्काल वापस ले।


दिए ज्ञापन में तीसरी मांग ईवीएम से संबंधित उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ लगी पेपर ट्रेल मशीन से निकलने वाली पर्चियों का 100% मिलान करने या बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने अपने विभिन्न मांग जो राष्ट्रपति महोदय को संबोधित था उसे तहसील मुख्यालय खड्डा पर पहुंचकर एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में एसडीएम के पेशकार को सौंपा।

68 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here