✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट
👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े 👇👇
नगर पंचायत खड्डा के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर में स्थिति अंबेडकर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय महाअधिवेशन का शुरुआत किया गया। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की झांकी निकाल कर नगर में प्रभात फेरी किया गया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छेदीलाल विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के रथ को रवाना किया। सुरक्षा के बीच प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर सुभाष चौक होते हुए रेलवे रोड, फार्म मोहल्ला, फल मंडी, गल्ला मंडी, आजाद चौक, हनुमान चौक, किसान स्कूल होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और किसान स्कूल होते हुए अपने स्थल पर पहुंचा। अन्य राज्यों से आए हुए अन्य प्रांतों के प्रतिनिधि बिहार, तमिलनाडु, मद्रास, पश्चिम बंगाल, गुजरात के प्रतिनिधियों को

अधिवेशन के दौरान रामप्यारे विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गिरिनाथ विश्वकर्मा, पैलेस विश्वकर्मा, दिनेश, विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा रविंद्र नाथ विश्वकर्मा, अमित सोनी, चंदन विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।
… [Trackback]
[…] Here you can find 8673 additional Info on that Topic: daktimes.com/archives/10764 […]
Oh my goodness! an amazing article dude. Thank you Nonetheless I’m experiencing difficulty with ur rss . Don?t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting similar rss drawback? Anyone who knows kindly respond. Thnkx ラ ブ ド ー ル