✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट

👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े 👇👇
नगर पंचायत खड्डा के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर में स्थिति अंबेडकर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय महाअधिवेशन का शुरुआत किया गया। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की झांकी निकाल कर नगर में प्रभात फेरी किया गया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छेदीलाल विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजा अर्चना किया। भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी के रथ को रवाना किया। सुरक्षा के बीच प्रभात फेरी विद्यालय से निकलकर सुभाष चौक होते हुए रेलवे रोड, फार्म मोहल्ला, फल मंडी, गल्ला मंडी, आजाद चौक, हनुमान चौक, किसान स्कूल होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया और किसान स्कूल होते हुए अपने स्थल पर पहुंचा। अन्य राज्यों से आए हुए अन्य प्रांतों के प्रतिनिधि बिहार, तमिलनाडु, मद्रास, पश्चिम बंगाल, गुजरात के प्रतिनिधियों को

सम्मानित किया गया। ततपश्चात प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की सामाजिक एकजुटता से शैक्षिक , सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान संभव है। विश्वकर्मा समाज में निर्माण की शक्ति निहित है, विश्वकर्मा समाज को इतना सम्मान नहीं मिला जितना मिलनी चाहिए, शिक्षा को अपनाने तथा अपने बच्चों को शिक्षित करने से ही समाज उन्नत के पद पर अग्रसर होगा।
अधिवेशन के दौरान रामप्यारे विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गिरिनाथ विश्वकर्मा, पैलेस विश्वकर्मा, दिनेश, विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा रविंद्र नाथ विश्वकर्मा, अमित सोनी, चंदन विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here