✍️✍️डाक टाइम्स न्यूज से प्रमोद तिवारी सदर ब्लाक प्रभारी महाराजगंज की रिपोर्ट
👇👇 डाक टाइम्स न्यूज ख़बर पढ़े👇👇
आम आदमी पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला अध्यक्ष पशुपति गुप्त ने डाक टाइम्स न्यूज/समाचारपत्र संवाददाता को बताया कि दिनांक 28 नवंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमादेवी पार्क में अरविंद केजरीवाल जी का रोजगार गारंटी रैली का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कल दिनांक 15 नवंबर को आम आदमी पार्टी जनपद महाराजगंज के सभी जिला कार्यसमिति के साथियों और सभी विधानसभा कमेटी, यूथ विंग AYW, छात्र युवा संघर्ष समिति CYSS, सहित सभी प्रकोष्ठों जैसे शिक्षक प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, अनुसूचित प्रकोष्ठ,के जिम्मेदार पदाधिकारियों का अरविंद केजरीवाल जी के इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उक्त रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक महाराजगंज जिला मुख्यालय पर मुख्य अतिथि प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव की उपस्थिति और निर्देशन में होना है। यह बैठक दिनांक: 15 नवंबर 2021 दिन सोमवार को समय: दिन में 12:00 बजे से, स्थान: काका मैरेज हाल में, भारतीय स्टेट बैंक के सामने गली में बैठक की जाएगी।