प्रमोद कुमार तिवारी सदर ब्लाक प्रभारी महराजगंज

महाराजगज 17 नवंबर। पिछले दो दिनों से विधान सभा स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन समाप्त होने के बाद सभी विजेता खिलाड़ियों का आज जिला मुख्यालय पर सांसद खेल स्प HBर्धा कार्यक्रम में संगम हुआ। रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जनपद में प्रवेश करने पर सदर विधान सभा क्षेत्र के त्रिमुहानी पुल पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्टेडियम तक लेकर आये। मुख्य अतिथि मंत्री संतीश द्विवेदी जी का स्टेडियम पहुचने ओर भव्य स्वागत किया भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने।इस कार्यक्रम के आयोजक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने सभी विधायकों व पार्टी पदाधिकारियो के साथ स्काउट बैंड के साथ स्टेडियम में मंच तक मुख्य अतिथि को लेकर आये।उपस्थित जनसमुदाय व खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि का माला पहनाकर व बैज लगाकर केंद्रीय मंत्री सुपुत्र रोहन चौधरी ने स्वागत किया। विभिन विद्यालयों के बाच्चियो व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्य अतिथि ने झंडा रोहण, गुब्बारा उड़ाकर व मशाल जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश भी अतिथियों ने दिया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संतीश द्विवेदी ने स्टेडियम में मौजूद भारी जनसमुदाय व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहाकि देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला जिसने हर क्षेत्र में देश को आगे ले जाने का कार्य किया है। जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक, अर्थव्यवस्था से लेकर समाज तक, समाज से लेकर देश की परंपरा, संस्कृति,अध्यात्म की प्रतिष्ठा तक की चिंता की है। वही डोकलां और गलवान कि घटना से विश्व को संदेश दे दिया कि अब का भारत बदल चुका है। आज हमारे सैनिकों का मनोबल मजबूत हुआ है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विशवास, सबका प्रयास का संकल्प लेकर देश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य किया है। कोरोना काल मे मुफ्त राशन, जनधन खातों में सीधे आर्थिक सहयोग देते हुए कोरोना से निबटने के लिए वैक्सीन भी सबसे पहले भारत ने खोजी जिसे आज वैश्विक स्तर और मान्यता मिली और 135 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश मे 100 करोड़ से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन भी कर दिया गया। मंत्री ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहाकि प्रधान मंत्री जी ने सरकार बनने के बाद खेलो इंडिया का नारा दिया था। सांसद खेल स्पर्धा उसी के क्रम में सभी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित करने का आव्हान किया । इन खेलों में गावो में छिपी प्रतिभाओं को ढूढने व तराशने का प्रयास होगा क्योंकि ओलम्पिक ,पैरा ओलम्पिक खेलो में पदक तालिका में भारत का स्थान नीचे रहता था जिससे मनोबल टूटता था । आज गाव गाव से छिपी प्रतिभाओ को मंच देने व उन्हें तराशना ही इस खेल का उद्देश्य है। हमारे यहां दूध दही की कमी नही फिर भी पदक तालिका में उचित स्थान नही क्योकि प्रतिभाओ को निखारने तराशने का मंच नही मिल पाता था पहले। आज हमारे विद्यालयों में भी वार्षिक खेल के आयोजन हो रहे है, गावो में ओपन जिम,खेल मैदान व मिनी स्टेडिम का निर्माण हो रहा है।खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों को अनुशासन व खेल की भावना से खेलना आवश्यक है। इसी पर शारीरिक मानसिक विकास निर्भर है। खेलों के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े। इस ओर राज्य सरकार नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। मंत्री ने सभी विधायकों का भी उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि हमारे विधायको ने विधान सभाओं में बेहतर प्रयास किया है जिसके परिणाम स्वरूप आज विधान सभाओं से उदीयमान खिलाड़ी आज यहां पहुचे है। केंद्रीय मंत्री व सांसद खेल स्पर्धा के आयोजक पंकज चौधरी ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ,विधायको का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि देश को ऐसा प्रधान मंत्री जिसकी सोंच में 135 करोड़ देशवासी है।उनकी एक भी योजना में तुष्टिकरण नही। देश के गरीबो की चिंता, किसानों की चिंता, बच्चो ,युवाओ, महिलाओं की चिंता करते रहते है इसी क्रम में गावो में छिपी प्रतिभाओ की चिंता करते हुए सभी सांसदों का आह्वान किया कि अपने अपने लोकसभा क्षेत्रो में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन करें। छिपी प्रतिभाओ को उचित मंच देकर तराश कर जिले स्तर,मण्डल स्तर,प्रदेश स्तर तथा राष्ट्र स्तर तक कि प्रतियोगिता के लिए तैयार करे।केंद्रीय मंत्री ने सभी सहयोगियों ,बच्चो, अध्यापकों ,पार्टी कार्यकर्ताओं व पफधिकारियो का आभार व्यक्त किया। इसके पूर्व सदर विधायक ने स्वागत भाषण कर आये अतिथियों का स्वागत किया। तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह जे रूप में गणेश जी प्रतिमा दी। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास , जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख वेद शुक्ला, आनद वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि राम प्रीत गुप्ता, राम हरख गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जॉयसवाल, जिला महामंत्री ऋषि त्रिपाठी, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल चंद्र चौधरी, जिला मंत्री गौतम तिवारी, आशुतोष शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष अशोक पटेल, दिलीप शर्मा, रणधीर सिंह,अरविंद मौर्य, दीपक चैधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, के अलावा हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

11 COMMENTS

  1. My brother recommended I may like this blog.

    He was totally right. This publish actually made my day.

    You cann’t imagine simply how a lot time I had spent for this information! Thanks!

  2. Ahaa, its pleasant discussion about this piece of writing
    here at this weblog, I have read all that, so at this time me also commenting here.

  3. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you make this
    website yourself or did you hire someone to do it for you?
    Plz reply as I’m looking to construct my own blog
    and would like to find out where u got this from.
    thanks a lot

  4. I’m truly enjoying thhe deszign and layout of your website.
    It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Didd you hirre out a develokper to
    create your theme? Excellent work!

    Look at my blog … Chaturbate

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here