✍️✍️ डाक टाइम्स खड्डा/कुशीनगर संवाददाता सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट
👇👇 डाक टाइम्स ख़बर पढ़े👇👇
कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरनी पट्टी चौराहे से अनंत छपरा, खैरी, मनसा पट्टी जाने वाली सड़क के बीच मनसा माइनर नहर की पुलिया ध्ववत होने से मनसा पट्टी भुजौली से केशव छपरा, धरनी पट्टी होते हुए खैरी मवन में गिरता है जिससे सिंचाई करने में किसानों को काफी फायदा होता है। लेकिन माइनर पुल के ध्वस्त होने से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन आज तक किसी उच्च अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और कुछ लोगों के द्वारा 1076 पर भी कंप्लेन भी किया गया लेकिन माइनर पूल अभी तक ठीक नहीं हो सका जिसके कारण किसानों द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रति विरोध जताया जा रहा है। किसान अनिल कुशवाहा, व्यास कुशवाहा, तुलसी प्रजापति, नौशाद आलम, जलधारी शंभू, ओम प्रकाश, दीनानाथ, गौरी शंकर, कन्हैया मुनीम, दीनानाथ, मुस्लिम, उदयभान परदेसी आज किसान लोग नारा लगाते हुए उपस्थित रहे।
I am genuinely thankful to the holder of this web pagewho has shared this wonderful piece of writing at at thistime.
Thanks for this excellent article. One other thing is that most digital cameras are available equipped with any zoom lens so that more or less of the scene being included by ‘zooming’ in and out. These kinds of changes in {focus|focusing|concentration|target|the a**** length are usually reflected from the viewfinder and on large display screen at the back of the camera.