विशेष टीकाकरण अभियान 22नवंबर को

जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु चलाया जा रहा है अभियान

निकटतम सामुदायिक , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या नगर वार्डो पर टीकाकरण होगा संचालित

संबंधित अधिशासी अधिकारी या एम ओ आई सी से भी कर सकते हैं संपर्क

संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने बताया कि जनपद कुशीनगर के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के वैसे व्यक्ति जो टीकाकरण से अभी तक वंचित रह गए हो या जो पहले डोज़ या दूसरे डोज़ का टीकाकरण नही करवाये हैं, एक विशेष अभियान के तहत टीकाकरण अभियान में शामिल होकर अपना टीकाकरण करवाएं।
उन्होनें बताया कि विशेष टीकाकरण का यह अभियान कल अर्थात 22 नवंबर को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा नगरपालिका, नगर पंचायत वार्डो पर प्रातः 10 बजे से चलाया जा रहा है।
अतः उन्होंने सभी से अपील की है विशेष टीकाकरण अभियान का लाभ उठाएं तथा अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नगर वार्डो पर जाकर अपना टीकाकरण कराएं या संबंधित नगर पालिका/ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी या संबंधित एम ओ आई सी से भी इस संदर्भ में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
विदित हो कि जनपद कुशीनगर को कोविड मुक्त तथा शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा भी विभिन्न मंचो से अपील की जाती रही है। आंकड़े के मुताबिक अभी भी जनपद में टीकाकरण की कुल प्रतिशतता 65 फीसदी ही है।

8 COMMENTS

  1. Thanks for the tips you talk about through this blog. In addition, several young women who seem to become pregnant never even aim to get health insurance coverage because they dread they wouldn’t qualify. Although a few states at this point require that insurers supply coverage irrespective of the pre-existing conditions. Prices on these guaranteed programs are usually greater, but when considering the high cost of health care bills it may be your safer way to go to protect your own financial potential.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here