गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री लौह पुरुष मुलायम सिंह यादव 83 जन्मदिन 326 चौरी चौरा विधानसभा के बिशंभरपुर गांव के निषाद बस्ती में बुजुर्ग रमन प्रसाद सहानी और बच्चों ने केक काटकर धरती पुत्र मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाया मनाया गया। किसान मजदूर नौजवान बुद्ध जीवो बुजुर्ग महिलाओं ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव केक काटकर और बच्चों नौजवान महिलाओं बुजुर्गों गरीबों में मिठाइयां बांटकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की ।326 चौरी चौरा विधानसभा के युवा भावी प्रत्याशी जितेंद्र निषाद ने मुलायम सिंह यादव धरती पुत्र के जन्मदिन पर विशंभर पुर गांव में मिठाई बांटकर गरीबों को बताया कि मुलायम सिंह सदा जमीन से जुड़े रहे जमीनी हकीकत को बखूबी जानते हो पहचानते थे इसी कारण उनका नाम धरतीपुत्र गरीबों ने रखा था गरीबों की हक और हकूब की लड़ाई के लिए उन्होंने सदैव संघर्ष किया पिछड़े और दलित शोषितो के मान सम्मान को बचाए रखने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे। समाजवादी विचारधारा सदैव उनके जीवन का मूल आधार रहा सबका विकास के लिए मुलायम सिंह ने लड़ाई लड़ी श्री निषाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर सभी से अपील किया की 2022 में मुलायम सिंह के सपनों को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाना है और गरीबों के मान सम्मान को बचाए रखना इस अवसर पर डॉ एसएस वर्मा प्रयाग सहानी जयप्रकाश यादव राकेश साहनी रामरति देवी अतिरा जी देवी शारदा देवी अनीता पुष्पा निषाद आशा देवी मीना देवी दुर्गावती देवी चंडी देवी सुमित्रा देवी मालती देवी राजकुमार साहनी बबलू गांव राहुल गुप्ता महेंद्र पांडे रामदयाल निषाद मिश्रीलाल सिंह रितेश गुप्ता धनेश चौरसिया बैजनाथ गुप्ता डॉक्टर चंद्रशेखर आज सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

2 COMMENTS

  1. Hello there, just become alert to your blog thru Google, and located that it’s truly informative. I am gonna watch out for brussels. I?ll be grateful in the event you continue this in future. A lot of people will probably be benefited out of your writing. Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here