डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार खड्डा/कुशीनगर
आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को खड्डा नगर स्थित राजश्री पैलेस में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण देने आए ट्रेनरों ने कार्यकताओं को कांग्रेस का इतिहास व कांग्रेस की नीतियों का पाठ पढ़ाया जिससे वह गांव के आम लोगो के बीच अपनी नीतियों और इतिहास को रख सके। प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा क्षेत्र के वरिष्ट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्यकर्ता मानसिक रूप से और भी ज्यादा परिपक्व बनेगा जिससे कि वह गांव के आमजन तथा चौक,चौराहों पर पार्टी की नीतियों को मजबूती से रख सकेगा। कांग्रेस सच्चाई, सर्वधर्म संभाव,हर भारतीय की आकांक्षाओं की
प्रतिबिम्ब है। कांग्रेस का कार्यकर्ता ना डरे हैं ना डरेंगे-जनता के मुद्दों के लिए मुस्तैदी से लड़े हैं और लड़ेंगे यही हमारी विचारधारा है जिसे हम लोगों को गांव-गांव जाकर लोगों को बतानी है।
प्रशिक्षण टीम के हेड विष्णु शर्मा,आलोक शुक्ला,ग्रिसन्त यादव ने 45-45 मिनट की ट्रेनिंग दी। इस दौरान प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मसूद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी वाजिद अली,व्यास ओझा,विधानसभा अध्यक्ष आफ़ताब आलम,जिला महासचिव अजय जायसवाल,ब्लाक अध्यक्ष रतन मद्धेशिया,अनिरुद्ध कुशवाहा जिला सचिव परशुराम यादव,धनन्जय सिंह पहलवान, ब्रम्हानंद सिंह, राजीव सिंह,केशव भारती,मनोज मुसहर व अन्य सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
759003 490126Awesome read , Im going to spend much more time researching this subject 215844
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! By the way, how could we communicate?