पड़ोसी देश नेपाल से सटे सीमा पर तस्करो की गतिविधियों से दिन व रात लगातार गुलजार है। बॉर्डर सुरक्षा के नाम पर योगी सरकार तस्करों के आगे बौना हो गई हैं कोविड का तीसरा वैरीएंट को देखते हुए जहां सरकार अलर्ट पर है वही नेपाल से बेरोकटोक हजारो की तादाद में तस्कर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं।
नेपाल राष्ट्र से कनाडियन मटर, चाइनीज मक्का आदि खाद्य पदार्थों का तस्करी लगातार हो रही है रात के अंधेरों से दिन के उजाले में डाक टाइम्स ब्यूरो महराजगंज। तस्कर बेरोकटोक तस्करी कर रहे हैं तस्कर सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे तस्करी की मटर, मक्का लदी पिकप गाड़ीयां मुख्य मार्गो पर फर्राटा दौड़ लगा रही है और इन्ही मार्गो पर कस्टमऑफिस थाना भी हैं जिम्मेदार आंखें मूंदकर इन तस्करो को फलने-फूलने में मददगार साबित हो रहें हैं।
V/Oबॉडर सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस विभाग के नाक के नीचे बॉर्डर क्षेत्रों में हो रही तस्करी एक तरफ सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं तो योगी सरकार बॉर्डर क्षेत्रों के अधिकारियों के पीछे लाखों खर्च करके देश की सुरक्षा इन के हवाले कर दी तो वहीं

सुरक्षा में लगे अधिकारियों पर सवाल खड़ा हो रहा है जिस बॉर्डर पर एसएसबी कस्टम यूपी पुलिस एल आई यू जैसी एजेंसिया लगाई गई है उस बॉर्डर पर तस्करी जोरों पर हो रही है।
इन तस्करों का दिन ब दिन मनोबल बढ़ाना और करवाई ना होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं आये दिन तस्करो की गाड़ीया इन अधिकारियों के नाक के नीचे फर्राटा भर रही हैं आखिर कब होगी कार्यवाही।

6 COMMENTS

  1. Thanks for this article. I would also like to talk about the fact that it can become hard when you find yourself in school and merely starting out to initiate a long credit history. There are many learners who are simply just trying to survive and have a good or positive credit history are often a difficult issue to have.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here