गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा आज जनपद मे चैन स्नैचिंग, मोबाईल छिनैती आदि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज तथा सेकेण्ड अफसर को संदिग्ध वाहन, दो पहिया सवार, बिना हेल्मेट, काला पल्सर, सफेद अपाची, नये उम्र के संदिग्ध व्यक्ति आदि की चेकिंग के आदेश दिए। उक्त आदेश के क्रम में चौकी कौवाबाग, पादरी बाजार, जेल रोड, असुरन, नौकायन, पैड़लेगंज आदि स्थानों का भ्रमण कर दिए गए आदेश का जायजा लिया गया तथा पुलिसकर्मीयों को सघन चेकिंग व मर्यादित भाषा का प्रयोग करने की हिदायत दी गयी।
जिला संवाददाता
योगेन्द्र नरायण मिश्रा