ये सरकारी प्राइमरी स्कूल है जनाब, चौंकिए मत ऐसे।
सरकारी स्कूल की हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं लेकिन यह सच करके दिखाया प्राथमिक विद्यालय इटायला माफ़ी,जिला सम्भल; उत्तर प्रदेश के प्रधानाध्यापक श्री कपिल मलिक जी ने। उन्होंने अपना पैसा लगाकर विद्यालय को 2017 में इस मुकाम तक पहुंचाया है।।
आज जहां स्कूल खोलना एक धंधा हो चुका है, वहां सरकारी स्कूल में अपना पैसा लगा देने वाले कपिल मलिक जैसे लोग दुनिया में बहुत कम मिलते हैं, इस हौसले को हम सलाम करते है।
Hi my friend! I want to say that this article is awesome, nice written and include almost all vital infos. I would like to see more posts like this.