डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग राजनाथ भगत ने बताया कि आज दिनांक 31/01/22 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश्य से प्रथम प्रशिक्षण उदित नारायण कॉलेज पडरौना में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 802 व द्वितीय पाली में 806 मतदान अधिकारियों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस क्रम में मतदान अधिकारियों को ई0 वी0 एम0 की भी जानकारी प्रदान की गई। दोनो पालियों में कुल 1608 पीठासीन अधिकारी को प्रशिक्षित किया गया। सभी कर्मिको को पी0 पी0 टी0 के अतिरिक्त ई0 वी0 एम0 को सील करने आदि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कक्षों में तैनात मास्टर ट्रेनर्ज़ द्वारा प्रदान किया गया। आज कुल 13+9= 22 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
उक्त प्रशिक्षण केंद्र का जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, प्रभारी मतदान कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कक्ष में जाकर पूछताछ की गई तथा प्रशिक्षणार्थियों से भी पूछताछ की गई। प्रशिक्षण स्थल पर विजुअल और ऑडियो के माध्यम से भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस क्रम में मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज भी दिया गया 02 कार्मिकों को फर्स्ट डोज 19 कार्मिकों को सेकेंड डोज़ 490 को प्रिकॉशनरी डोज़ दिया गया, जबकि 219 को पहले से ही प्रिकॉशनरी डोज़ लगाया जा चुका था। इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

1 COMMENT

  1. This is the appropriate weblog for anyone who wants to search out out about this topic. You understand so much its virtually exhausting to argue with you (not that I truly would need?HaHa). You definitely put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Nice stuff, just great!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here