डाक टाइम्स ब्यूरो महराजगंज। सड़क न बनने से ग्रामीणों ने जताई थी नाराजगी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दौरे गांव तक पहुंच गए हैं। गांव में तमाम जगहों पर प्रत्याशियों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आया हैं महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के सरबजीत कैथवलिया गांव में जहां ग्रामीणों ने विधायक से सिर्फ शिकायत कर दी कि 5 साल बीत गए 200 मीटर सड़क नहीं बन पाई। फिर क्या था विधायक जी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि करोड़ों का काम करा दिया वह नहीं दिख रहा है।

सिर्फ 200 मीटर सड़क नहीं बनी तो शिकायत करने लगे 50 वोट नहीं दोगे तो उनका कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। यही कहते हुए विधायक आगे बढ़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के इस तरह के अंदाज से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई साल से गांव को जोड़ने वाली 200 मीटर सड़क नहीं बन पाई। कई बार विधायक से शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी। आज जब मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह पहुंचे तो लोगों ने सीधे तौर पर उनसे शिकायत दर्ज कराई। इस पर विधायक जी भड़क गए।

9 COMMENTS

  1. 71 tane bulundu. HD Konulu Erotik Filmler. Inga +18 Türkçe Sex.

    HD Klasik Sex Filmleri. Taciz HD Alman Sex +18. HD Klasik Sex
    Filmleri. Benimle Tanış +18 Asyalı Erotik. HD Romantik Erotik.
    Love Clinic Kıvrak Liseli.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here