डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो महराजगंज। यूपी के जनपद महाराजगंज के निचलौल में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वन ग्राम टिकुलहिया टोंगरी में विद्यालय पर कोई भी वार्डेन या टीचर नहीं उपस्थित नही होने की सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई होने पर जब संवाददाताओं की टीम विद्यालय पर पहुंची तो न ही मौके पर कोई टीचर मिले और न ही विद्यालय की वार्डेन मौके पर मिली। गेट पर ताला लटका मिला। मौके पर अनुचर मिले तो बताया की सभी घर हैं यहां पर कोई नहीं है।
आपको बतादे की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर किशोरी युवतियां छात्रावास करती है और अध्यापिकाओं को भी यह आदेश होता है की वह स्कूल पर ही निवास करें पर मिली सूचना के अनुसार कई दिनों से अध्यापिकाएं निवासरत नही रह रही है तो वही छात्रावास की बालिकाओं के सुरक्षा के लिहाज से भी अध्यापिकाओं का इस तरह नदारद रहना शासन और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ना और छात्रावास में रह रही गरीब बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बड़ा चूक है। वही इस बावत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा इस समय दो दिन से छुट्टी चल रहा है बच्चे स्कूल पर नहीं है फिलहाल मैं अपने स्तर से जांच करवाता हूं यदि किसी की लापरवाही होगी तो कार्यवाही किया जाएगा।
Thank you for another fantastic post. Where else could anybody get that type of info in such an ideal way of writing? I have a presentation next week, and I am on the look for such info.