डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण जो 26 फरवरी 2022 तक चलेगा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में खड्डा विधानसभा के क्रम 01 से 200 पार्टी एवं द्वितीय पाली में 201 से 414 पार्टी को प्रशिक्षित किया गया। कुल1656 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। एक पार्टी में चार मतदान कार्मिक थे। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, एवं मतदान अधिकारी तृतीय। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से 19 कमरों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। सभी कमरों में सामान्य प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर व ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। कार्मिकों का टीकाकरण भी कराया गया तथा होम्योपैथिक व आयुष विभाग से किट भी प्रदान किया गया। पोस्टल बैलट के द्वारा भी मतदान की भी व्यवस्था थी जिसमें मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान भी किया गया । इस अवसर पर उपस्थित खड्डा विधानसभा के प्रेक्षक आलोकेश
प्रसाद राय द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना की गई। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम भी उपस्थित थे तथा उन्होनें प्रशिक्षण कार्यो का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण जो 26 फरवरी 2022 तक चलेगा का कार्यक्रम संपन्न

nrkzoxunc bdvsx lpqxcbo ctoj fgtavthselgujys
860690 659271Glad to be one of many visitants on this awing internet site : D. 986881