डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र कप्तानगंज/कुशीनगर। दिनांक 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को कप्तानगंज नगर/क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विधानसभा रामकोला 335 विनय प्रकाश गौड़ के समर्थन में विजय खेतान के नेतृत्व में कप्तानगंज नगर का भ्रमण किया गया। घर घर जाकर भाजपा के द्वारा किये गये विकास कार्यों की उपलब्धियों को बताया गया और भाजपा सरकार की 2022 के मेनिफेस्टो को नगर क्षेत्र की जनता में प्रचार प्रसार किया गया। नगर में रामकोला विधानसभा प्रत्याशी विनय गोड़ को नगर वासियों ने फूलमालाओं से स्वागत कर विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया और नगर की जनता ने भर पूर आश्वाशन दिया कि तीन मार्च को हम कमल वाले बटन को दबाएंगे। हमारी पहचान कमल निशान यह कह नगर के लोगों ने प्रत्याशी विनय गोड़ दिल को आशीर्वाद दिया। भ्रमण के दौरान श्रीराम प्रसाद, दीपलाल भारती, हरेराम गुप्ता, विजय कनौजिया, वैद्यनाथ गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, राम प्रताप सिंह, आनंद मिश्रा, अनुप श्रीवास्तव, रंतीदेव सिंह, लाल बहादुर मल्ल, अंबिका गुप्ता, मार्कण्डेय तिवारी आदि दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नगर भ्रमण में शामिल रहे।

1 COMMENT

  1. In my opinion that a foreclosures can have a important effect on the borrower’s life. House foreclosures can have a 6 to several years negative impact on a applicant’s credit report. A new borrower who’s applied for a mortgage or almost any loans for instance, knows that the worse credit rating is, the more tricky it is to acquire a decent mortgage loan. In addition, it could affect the borrower’s power to find a quality place to let or hire, if that turns into the alternative real estate solution. Good blog post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here