डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र महाराजगंज सदर 5 मार्च। यूक्रेन से सदर तहसील के मुंडिला तिवारी पहुंचे ऍम बी बी एस के छात्र आकाश प्रताप पटेल का बीजेपी विधायक व प्रत्याशी जय मंगल कन्नौजीया ने जोरदार स्वागत किया जिससे परिवार में खुशी की लहर है। अपने घर पहुंचे छात्र आकाश प्रताप पटेल ने बताया कि इस समय यूक्रेन में बहुत ही भय का माहौल है और वहां पर कोई भी सुरक्षित नहीं है ज्यादातर सभी छात्र और लोग बंकरो में छुपे हुए हैं और किसी तरह अपना जीवन बचा रहे हैं।

छात्र ने कहा कि कब अप्रिय घटना घट सकती है कुछ अंदाजा नहीं है। जनपद में यूक्रेन से भारत वापसी में मिशन गंगा के तहत आए हुए एमबीबीएस के छात्र आकाश प्रताप पटेल का बीजेपी के पदाधिकारियों के द्वारा और छात्र के परिवार के सदस्यों के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। अपने बेटे को वापस घर में देखकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। महाराजगज सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत का है। मुंडिला तिवारी गांव निवासी छात्र आकाश प्रताप पटेल पुत्र श्री रवि कुमार पटेल यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया हुआ था। रूस और यूक्रेन में छिड़ी जंग के बाद वहां रह रहे भारतीय छात्रों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था।जिसके बाद वहां रह रहे छात्र भारत सरकार से लगातार वतन वापसी की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में सदर तहसील क्षेत्र का निवासी छात्र आकाश की 4 मार्च को वतन वापसी हो गई है । यूक्रेन से वतन वापसी के बाद आकाश के चेहरे पर खुशी दिखी।आकाश ने कहाकि मोदी जी भगवान के रूप में हम छात्रों के लिए है। लगातार हम सब की चिंता कर रहे है। मोदी सरकार ने बेहतर कार्य किया और हम छात्रों को सरकार ने अपने खर्चे पर घरों तक पहुचाने का कार्य किया ।विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार संवेदन शील है। जब जब देश के लोग संकट में विदेशो में फंसे मोदी सरकार ने गम्भीरता से इस अभियान को लिया और अपने एक एक छात्र व देशवासी को वापस लाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राधारमण शुक्ला, सेक्टर प्रमुख नरेंद्र पटेल, पूर्व प्रधान अजय पटेल,अशोक ,संजीव शुक्ला आदि लोगो ने आकाश को माला पहनाकर स्वागत किया।