डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो महराजगंज। उत्तर प्रदेश के सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज में डीएफओ पुष्प कुमार और उतरी चौक रेंजर गंगवार के बीच अदावत में मुख्य वन संरक्षक का हस्तक्षेप और द्वेषपूर्ण कार्यवाही में नित नये प्रयोग सामने आ रहा है। जहां डीएफओ पुष्प कुमार और मुख्य वन संरक्षक सुजाय बनर्जी दक्षिणी चौक रेंज के स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आमादा दिखाई दे रहे हैं तो वही दक्षिणी चौक रेंजर रवि कुमार गंगवार भी अपने पक्ष को मजबूती से बेबाक मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं और संबंधित दस्तावेज एसडीओ प्रशिक्षु और वन सुरक्षा चार्ज अधिकारी काशीम अली को मौखिक देने से इन्कार कर लिखित पत्र के माध्यम से देने की बात पर सहमत हैं।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व डीएफओ पुष्प कुमार और क्षेत्रीय वनाधिकारी दक्षिणी चौक रेंज रवि कुमार गंगवार के बीच आपसी विवाद हो गया था जिससे क्षुब्ध होकर डीएफओ ने दक्षिणी चौक रेंज के दो बीटो के कटान की कुम्बिग का आदेश देते हुए एसडीओ प्रशिक्षु से जांच कराई थी। जब कटान नहीं मिला तो दुसरी द्वेषपूर्ण कार्यवाही उच्चाधिकारियों द्वारा किया गया है। जबकि वहीं निचलौल रेंज के डोमा, गंडक और कलनही बिट में हुएं कई एकड़ जमीन में बेतों के अवैध कटान और 606 बंडल बेतों में डीएफओ के पत्र पत्रांक 4753/31-1, दिनांक, महराजगंज 08-03-2022 के माध्यम से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन अबतक कोई ज़बाब जिम्मेदारो द्वारा नहीं दिया गया है। दोनों रेंजों की कटान पर और कार्यवाही के तौर-तरीकों पर ध्यान आकृष्ट करने पर स्थिती स्पष्ट है की दक्षिणी चौक रेंज की कार्यवाही द्वेषपूर्ण ही है। इस संदर्भ में मुख्य वन संरक्षक पुर्वी वृत्त गोंडा सुजाय बनर्जी से डाक टाइम्स न्यूज के पत्रकार से फोन पर जब बात हुई तो उन्होंने कहा आडियो सुजाय बनर्जी ने ।

उक्त प्रकरण में क्षेत्रीय वनाधिकारी दक्षिणी चौक रवि कुमार गंगवार ने कहा कि 👇👇

एसडीओ प्रशिक्षु का बाइट 👇👇

डीएफओ महाराजगंज से संपर्क करने पर उनका मोबाइल रिसीव नहीं हो पाया कहीं और व्यस्त बता रहा था।

तो वहीं रेंज कैम्पस में कर्मचारियों द्वारा बंधक बनाए गए वन सुरक्षा अधिकारी काशीम अली ने कहा कि 👇👇


बाइट काशीम अली

कार्यालय- मुख्य वन संरक्षक पुर्वी वृत्त गोंडा का पत्र पत्रांक 1701/16-13,(शि०शा०) गोंडा, दिनांक, मार्च 26/2022 का पत्र 👇👇

क्षेत्र वनाधिकारी दक्षिणी चौक के कार्यालय में पंजीकृत रेंज केस संख्या 23/2021-22 की प्रति

रेंज केस संख्या 24/2021-22 की प्रति

2 COMMENTS

  1. In the great scheme of things you actually secure a B+ for effort. Where exactly you actually misplaced me personally was first on your details. As they say, details make or break the argument.. And it could not be much more accurate at this point. Having said that, allow me tell you just what did give good results. The authoring is actually incredibly engaging and that is most likely the reason why I am making the effort to opine. I do not really make it a regular habit of doing that. 2nd, whilst I can certainly see a jumps in reason you make, I am not necessarily sure of exactly how you appear to unite the details which inturn produce your final result. For the moment I will yield to your issue however wish in the near future you actually connect your dots better.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here