डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निर्वाचन अभ्यर्थियों के वर्चुअल लेखा समाधान बैठक दिनांक 4 अप्रैल 2022 को

अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुतीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 9 अप्रैल 2022 तक

जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद कुशीनगर के निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त अभ्यर्थियों के अंतिम लेखा के समाधान बैठक को व्यय लेखा रजिस्टर को जमा करने के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उसके द्वारा या उसके निर्वाचन एजेंट द्वारा किए गए सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है और व्यय का कुल योग ₹ 40 लाख मात्र से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचनों के परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में 30 दिन की सांविधिक सीमा दिनांक 09 अप्रैल 2022 तक या उसके पूर्व जनपद कुशीनगर के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा अपना अंतिमीकृत/ हस्ताक्षरित निर्वाचन व्यय लेखा, दैनिक लेखा रजिस्टर जिसकी व्यय प्रेक्षक द्वारा जांच की गई हो, मूल रूप में समस्त बिल वाउचर और शपथ पत्र आदि सहायक दस्तावेजों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी कुशीनगर के कलेक्ट्रेट कोषागार कार्यालय में डाक- प्राप्ति पटल पर किसी भी कार्य दिवस (कार्य समय) में दाखिल/ जमा किया जाना है। इस क्रम में अभ्यर्थी अपने विधानसभा क्षेत्र के लेखांकन कार्मिक/ सहायक व्यय प्रेक्षक/ सहायक नोडल अधिकारी(व्यय लेखा) को व्यक्तिशः संपर्क करके उनके सहयोग से अपना अंतिम लेखा यथाशीघ्र दाखिल कर सकते हैं। इस क्रम में विधानसभा तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर के माननीय प्रेक्षक के एन धंधा पानी, तथा तमकुही राज के लेखांकन दल के सदस्य रामनिवास मौर्या(9621754646) दिनेश सिंह(9721351472), सहायक व्यय प्रेक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी(7897787118), सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण अरविंद कुमार सिंह(9451737339) हैं।
फाजिलनगर क्षेत्र के लेखांकन दल में अलाउद्दीन मंसूरी(9919766422) सुभाष प्रसाद(8009849796), सहायक व्यय प्रेक्षक में खुर्शीद सिद्दीकी(84189792270), सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण फौजदार प्रसाद(9415163095) हैं।
कुशीनगर के लेखांकन दल में चौधरी विधान चंद्र(8707246027) राजेश कुमार मिश्र (9984806490),सहायक व्यय प्रेक्षक फजलुल हक सिद्दीकी(9918615223) तथा सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सचिन प्रसाद(9984181758)हैं।
इस क्रम में खड्डा, पडरौना, हाटा और रामकोला विधानसभा क्षेत्र के माननीय प्रेक्षक विभोर बदोनी तथा खड्डा विधानसभा के लेखांकन दल के सदस्यों में राजेश्वर गुप्ता, विनय कुमार शुक्ला(9140601457) सहायक व्यय प्रेक्षक में मोहम्मद यूनुस(9450685009) व सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विकास कुमार झा(9839302521)हैं।
पडरौना विधानसभा क्षेत्र के लेखांकन दल में सुशील कुमार राव (9451802883), संतोष कुमार सिंह(7007092338), सहायक व्यय प्रेक्षक अमादुल अर्श(8707544565), सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण दिनेश सिंह(9451030970) है।
हाटा विधानसभा के लेखांकन दल के सदस्य में सचिन कुमार(9511087827), जगदीश सिंह (9451512204),सहायक व्यय प्रेक्षक संजय शर्मा(9839443076), सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण उमा प्रसाद चौधरी(9415270010)हैं।
रामकोला विधानसभा क्षेत्र के लेखांकन दल के सदस्य दुर्गेश कुमार शुक्ला(9450466814), बाबूलाल(8726407483), सहायक व्यय प्रेक्षक केशव मिश्रा(9411770011) तथा सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण संजय कुमार सिंह(9415673615) है।
इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी नोडल अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी वरिष्ठ कोषाधिकारी (8765923705) हैं। इस क्रम में जानकारी देते उन्होंने बताया कि निर्वाचन अभ्यर्थियों का वर्चुअल लेखा समाधान बैठक 04 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10:30 बजे आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना अंतिमीकृत/ हस्ताक्षरित समग्र निर्वाचन व्यय लेख का प्रस्तुतीकरण 09 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट कोषागार (कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी कुशीनगर)
डाक प्राप्ति पटल पर किया जाएगा ।

2 COMMENTS

  1. Thanks for the tips about credit repair on all of this blog. A few things i would tell people is usually to give up a mentality that they buy at this point and shell out later. Like a society all of us tend to do that for many issues. This includes vacations, furniture, as well as items we wish. However, you must separate your wants from all the needs. When you are working to raise your credit ranking score make some trade-offs. For example you are able to shop online to save cash or you can visit second hand stores instead of expensive department stores pertaining to clothing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here