डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ पर स्थानीय एफ0 एस0एस0 योजना तैयार किया जाए तथा जनपद स्तर पर गठित खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की नियमित बैठक आहूत की जाए।
इस संदर्भ में आम जनमानस को घरेलू स्तर पर जागरूक किये जाने की भी बात की गई। शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों का सेफ एंड न्यूट्रीशन फूड कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि एम0 डी0 एम0 के अंतर्गत खाद्य पदार्थ वितरित किए जाने वाले समस्त विद्यालयों का खाद्य पंजीकरण कराने में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का सहयोग करें ।
इस बैठक में औषधि विक्रेता एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि सभी मेडिकल स्टोर द्वारा फूड सप्लीमेंट, बेबी फ़ूड, मिल्क पाउडर व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने हेतु अपना लाइसेंस/पंजीकरण अवश्य करा लें। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत फूड हैंडलिंग करने वाले स्टोरों की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जांच कराकर एफ0 एस0 एस0 ए0 आई0 लाइसेंस/ पंजीकरण बनाना सुनिश्चित करें , फलों एवं सब्जियों पर कीटनाशक का प्रयोग ना किए जाने हेतु किसानों को जागरूक किया जाए, फल व्यवसायियों को जागरूक किया जाए कि वे फलों पर स्टीकर का प्रयोग ना करें।
इस बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मिठाई करोबरकर्ताओं के प्रतिष्ठानों पर बिक्री हेतु प्रदर्शित मिठाइयों पर निर्माण तिथि व उपयोग तिथि का अंकन करवाना सुनिश्चित करें। थोक खाद्य व्यवसायियों को यह निर्देशित किया गया कि अपनी बिक्री किए गए खाद्य पदार्थ के संबंध में क्रेता को पक्का बिल वाउचर दें जिस पर उनका पूरा नाम, पता, पंजीकरण संख्या अवश्य अंकित हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्लीन फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट हेतु भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी प्रमाण पत्र सचिव मंडी परिषद को एवं भोग कार्यक्रम हेतु भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी प्रमाण पत्र सनातन विश्व मंदिर रामकोला के प्रतिनिधि को प्रदान किया गया। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला वाट माप अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मंडी सचिव, जिला कृषि अधिकारी समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, व्यापार संगठनों, औषधि एसोसिएशन, स्वयं सेवा संगठन एवं उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

2 COMMENTS

  1. Hi, i think that i saw you visited my blog thus i came to “return the favor”.I am attempting to find things to improve my web
    site!I suppose its ok to use some of your ideas!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here