डाक टाइम्स न्यूज महराजगंज सदर प्रभारी की रिपोर्ट। दिनाँक 31 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को महाराजगंज जिले के सदर विधानसभा के रामपुर महुअवा नामक ग्राम सभा के गरीब युवक बहोरन की पत्नी की अचानक मृत्यु होने की सूचना मिलते ही सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ऊंचा स्थान पर पहुंच कर परिवार का

ढाढस बढ़ाया और गरीब परिवार के दुख के समय खड़े होकर अंतिम संस्कार की तत्काल व्यवथा करते हुए ब्रह्मभोज तक व्यवस्था की। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल वहां पहुंचकर दुखी परिवार के दुख में खड़े होकर उनका हिम्मत बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सांत्वना दी की आने वाले समय में किसी भी तरह की समस्या होने पर व उनके सुख दुख में साथ खड़े हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता ,जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल,संजीव शुक्ला ,पत्रकार एवम युवा नेता राजकेश्वर पांडेय ,गोविंद जयसवाल आदि कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।

1 COMMENT

  1. Thanks for the strategies presented. One thing I additionally believe is the fact that credit cards featuring a 0 interest often bait consumers in with zero interest rate, instant authorization and easy on the web balance transfers, but beware of the real factor that will void the 0 easy streets annual percentage rate plus throw one out into the bad house in no time.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here