डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । कुशीनगर। जनपद के मठिया रामकोला विकास खंण्ड क्षेत्र में अन्तर्गत सिसवा मठिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर वार्षिकोत्सव एवं नामांकन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकोला सत्येन्द्र पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के

आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान होता है। इस तरह के आयोजन हमेशा होना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा नाटक,हास्य, एकाकी, संगीत नृत्य अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित अध्यापक अभिभावकों का मनमोह लिया। इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने सभी की प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पहली बार देखने को मिला है। इस दौरान‌ आरती गुप्ता प्रधानाध्यापिका प्रभारी, इन्द्रजीत सिंह ग्राम प्रधान एआरपी योगेन्द्र शुक्ला लाल प्रताप सिंह त्रिलोकी प्रसाद अमीत श्रीवास्तव श्रीकांत यादव सत्यप्रकाश वन्दना केशरी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

3 COMMENTS

  1. Another important area is that if you are an elderly person, travel insurance pertaining to pensioners is something you need to really consider. The old you are, the harder at risk you might be for permitting something terrible happen to you while in another country. If you are never covered by a few comprehensive insurance plan, you could have quite a few serious complications. Thanks for discussing your good tips on this blog.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here