डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर-आज दिनांक 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बंजारी पट्टी के बीआरसी के प्रांगण में खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकान्द पाण्डेय के स्वागत सम्मान समारोह एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानन्द पाण्डेय को ग्राम प्रधान बंजारीपट्टी व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित खड्डा विधायक ने कहा आप लोगों के आशीर्वाद से मैं नवनिर्वाचित

विधायक हुआ हूं और मेरा आशीर्वाद 5 वर्ष आप लोगों के साथ रहेगा और 5 साल के अंदर हर ग्राम सभा के अंदर जो भी विकास अधूरा है उसको मैं पूरा करने के लिए पूरे खड्डा विधानसभा में प्रत्येक गांव गांव में जाकर चौपाल लगाकर आप लोगों के समस्या को मैं सुनने का काम कर रहा हूं। क्योंकि मुझे जनता ने ही जीत दिलाया है और मैं जनता के ही विकास करने के लिए सुचारू रूप से हर ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर आप लोगों का समस्या सुनने का काम कर रहा हूं।जो भी समस्या आप लोगों के सामने आए तो पहले मुझे याद करें और मेरा घर भी नगर पंचायत खड्डा हनुमानगढ़ी मंदिर से सटे दक्षिणी तरफ है ।जब तक मैं घर पर रहूंगा तब तक सुबह साम मुलाकात होता रहेगा और आपकी हर समस्या को समाधान करने के लिए मैं कोशिश करता रहूंगा। खड्डा के विधायक पाण्डेय ने कहा एक बात हर ग्राम सभाओं के वर्तमान और पूर्व प्रधानों से तानाशाही चल रही है और कोई भी विवाद अगर हो रहा है तो वर्तमान वाले थाने पर या पुर्व प्रधान थाने पर ही सूचना देकर मामले को आगे बढ़ाने का काम को किया जा रहा है । मैं यह कहना चाहूंगा की वर्तमान प्रधान हो या पूर्व प्रधान दोनों की समझौता बैठक कर ग्राम के लोगों को जो भी मामला सामने आ रहा है । उसको पहले तो गांव में समझ ले अगर समझ के बाहर है तब थाने या तहसील में ले जाने के लिए कोशिश करें, माइक संचालन करते हुए धर्मेंद्र राव, राजू राज कुमार यादव, ग्राम प्रधान कुद्दूस अली,ग्राम प्रधान विजय गुप्ता, रविंद्र सिंह सैथवार, राजू पाल, दिलशेर अली, शंकर पाल, राजेश गुप्ता तथा ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

18 COMMENTS

  1. Im excited to discover this web site. I need to to thank you for ones time for this wonderful read!! I definitely savored every bit of it and I have you bookmarked to look at new information in your web site.

  2. 365754 205066For anybody who is considering about external complications, sometimes be tough amaze those to realize to produce just a single weed in this very flowing normally requires eleven liters concerning gasoline to. dc free mommy blog giveaways family trip home gardening house power wash baby laundry detergent 460326

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here