✍️✍️✍️✍️ अनिरुद्ध गुप्ता की रिपोर्ट
डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा। कुशीनगर जनपद अंतर्गत आने वाले और एशिया का सबसे बड़ा ठोकर कहे जाने वाले बीरभार फार्क़ स्पर-ए के पास रेटारेशन कार्य जिसका लागत रुपये 7 करोड़ 10 लाख का बंदरबांट ठेकेदार और जे0ई0 मिलकर करने में लगे हुए हैं। स्पर के पास ही मशीन
लगाकर बालू की निकासी हो रही है। तथा उसी बालू को बोरी में भरकर स्पर का नोज बन रहा है तो वहीं नारायणी नदी का कटान बड़ी तेजी के साथ कटान होने से खेत और मिट्टी नदी की धारा में विलीन होता देखकर लक्ष्मीपुर ग्राम सभा के लोगों ने कार्य को रोककर जांच की मांग किया है तो वही हो रहे कार्यस्थल पर न तो ठेकेदार मिले और न ही जे0ई0 और न ही कार्यस्थल पर कोई भी बोर्ड लगा मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
विधानसभा का चुनाव 2022 के पूर्व जे0ई0 बी. पी सिंह, पारस प्रसाद का ट्रांसफर दूसरे जगह होने के बाद भी उक्त बीरभार स्पर-ए के निर्माण में आए हुए धन जिसकी लागत 7 करोड़ 10 लाख रुपए का मानक के विपरीत कार्य कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास जारी है। तो वहीं बाढ़ खंड कुशीनगर के अधिशासी अभियंता (एक्सिएन) के संरक्षण में उक्त दोनों जे0ई0 के लापरवाही के कारण एशिया के सबसे बड़े ठोकर बीरभार ठोकर के पास बड़े पैमाने पर बालू लदी ट्रैक्टर ट्रालिया

सैकड़ों की संख्या में बेधड़क दौड़ रही है। जिससे बंधा को भारी पैमाने पर नुकसान हो रहा है और ऐसे में नदी द्वारा ठोकर स्पर को तोड़ दिया जाएगा तो कई करोड़ों रुपए का जनधन की नुकसान होने की प्रबल संभावना बना हुआ है और उक्त सभी मामलों को लेकर
लोगों में भारी आक्रोश है। क्योंकि जब जब नारायणी नदी के ठोकर अस्पर के पास मानक के विपरीत निर्माण कार्यों बालू खनन
हो जाने के कारण नारायणी नदी का रुख व वेग तीव्र होकर ठोकर/बाँध का नुकसान करते हुए गड्ढा होने से कटान भी शुरू हो जाता है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए से हुए तथा हो रहे छितौनी बाँध पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में हुए सभी कार्यों की जांच उच्चस्तरीय टीम गठित कर कराई जाए तो बड़े पैमाने पर हो रहे या हुए कार्यों की गुणवत्ता में अनियमितता तथा सरकारी रुपयों के बंदरबांट का खुलासा हो जाएगा।
Im excited to discover this web site. I need to to thank you for ones time for this wonderful read!! I definitely savored every bit of it and I have you bookmarked to look at new information in your web site.