डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र खड्डा/कुशीनगर। जिले के खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला पावर हाउस के पीछे गेहूं के खेत में बिजली के पोल से चिंगारी निकलकर गेहूं के खेत में गिरने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर ग्रामीण पहुंचकर आग को बुझाए। बताते चलें आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 को शाम 4:30 बजे के लगभग खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बसडिला पावर हाउस के पीछे लक्ष्मी प्रसाद जखनिया निवासी का खेत है जिसमें लक्ष्मी प्रसाद ने अपने


खेत में गेहूं की फसल बोए थे गेहूं पक्का काटने योग्य तैयार हो गई है वही खेत के मेड़ पर पावर हाउस के पीछे बिजली का पोल है जिसमें तार ढीला होने के कारण चिंगारियां निकल रही थी और वह चिंगारी गेहूं की फसल गिरी जिससे आग लग गई और देखते देखते आग विकराल रूप ले लिया आग की लपट को देखकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने लगे किसी ने फायर गाड़ी को फोन करके बुलाया फायर गाड़ी को आने के पहले ही ग्रामीण लोग आग पर काबू पा लिए और आग को बुझा दिए। आग लगने से किसान के खेत उपजे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस दौरान जुल्फेकार अंसारी/सद्दाम/अमित राय/पूर्णमासी/रामसनेही/खदेरू आदि मौके पर मौजूद रहे।

3 COMMENTS

  1. 645621 386325Following study a number of the websites on your personal internet web site now, i truly like your means of blogging. I bookmarked it to my bookmark internet site list and will also be checking back soon. Pls consider my web-site likewise and tell me what you consider. 889845

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here