डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
पड़रौना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने की जन सुनवायी
समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 प्रकरण हुए प्राप्त, 06 का मौके पर हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा पड़रौना तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी की गयी। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि सभी सन्दर्भाे का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति को कदापि क्षम्य नही किया जाएगा। उन्होने शिकायती सन्दर्भाे के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण करायेगें। कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नही होनी चाहिए।
इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 60 प्रकरण आये, जिसमें से राजस्व विभाग के 37, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के 04, व अन्य के 07 मामले प्रस्तुत किये गए। जिसमे 06 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष अन्य अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम पड़रौना महात्मा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, सेवायोजन अधिकारी शाहनवाज आलम सहित अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।
Get $30 for the first deposit Get $30 once completing the first deposit
gate io
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: daktimes.com/archives/14480 […]