डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । पडरौना ब्लॉक के सभागार में महिलाओं के सम्मान के लिए चन्द्रप्रभा पांडेय आगे आकर आंगनबाड़ियों को प्रोत्साहित किया। जानकारी के अनुसार ब्लॉक परिसर सभागार में आज कुल 50 आंगनबाड़ियों को बुलाया गया था जिसमे बाद में 30 महिलाएं तक उपस्थित रही,उन्होंने आंगनबाड़ियों के बारे में चर्चा की और बताया कि आगनबाड़ी
गर्भवती महिलाओ के लिए और छोटे बच्चों के लिए और पोशाआहार वितरण करती है जो उनके लिए फायदेमंद सावित होटे है,महिला शक्ति की एक नई रूप रेखा है जो महिलाओं के कार्य के लिए हर पल तैयार रहती है, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पांडेय ने आगनबाड़ी कार्यकर्तीयो को गमछा देकर समानित किया और सभी आंगनबाड़ियों को नूतन दुबे और महिला जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पांडेय ने सम्बोधन किया और उनके द्वारा किये गए कार्यो
को सराहा गया और उन्हें समानित किया। साथ मे बंदना ठाकुर जिलाउपाध्यक्ष ,नूतन दुबे महिला मोर्चा की महामंत्री मुन्नी तिवारी जिला मंत्री, विंध्यवशिनी जिला महामंत्री और cdpo प्रभारी पडरौना अवध कुमारी उपस्थित रही।
आगनबाड़ी कार्यकर्ती में दीपमाला ,पुष्पा, विनीता, आदि आगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थी।
801174 965246hi, your site is amazing. I truly do a lot of thanks for operate 576348
Hi, i believe that i saw you visited my site so i came to ?go back the want?.I’m attempting to in finding things to improve my web site!I guess its ok to use some of your ideas!!
Excellent post. I used to be checking continuously this weblog and I am impressed! Extremely useful information particularly the remaining part 🙂 I deal with such info a lot. I used to be seeking this particular information for a long time. Thank you and best of luck.