डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । 22 अप्रैल 2022 को अपराहन समय 3:00 से 6:00 बजे तक एन0आई0सी0 के माध्यम से राज्य /जनपदीय अधिकारी एवं आम जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम डॉक्टर से सुनिए का आयोजन किया है, जिसमें दिनांक 22 अप्रैल 2022 को अपराहन समय 3:00 से 6:00 बजे तक एन0आई0सी0 के माध्यम से राज्य /जनपदीय अधिकारी एवं आम जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पैनलिस्ट के रूप में WHO, UNICEF, BMGF, PATH, TSU, व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम दौरान स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे आयुष्मान भारत योजना, वेक्टर बोर्न डिजिज,मलेरिया, डेंगू स्क्व टायफस, हाइपरटेंशन,मधुमेह के साथ गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, नवजात शिशु का 28 दिनों का देखभाल सेवाओं पर 02 घंटे चर्चा की जाएगी। तत्पश्चात लगभग 01 घंटे का समय श्रोतागणों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए रहेगा। वेबकास्ट का लाइव प्रसारण डॉक्टर से सुनिए का URL Link ( https://webcast.gov.in/up/health) है।
उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम से समस्त फ्रंटलाइन वर्कर (आशा, आंगनवाड़ी, संगिनी एवं सी एच ओ ) को अपने पास उपलब्ध स्मार्टफोन टेबलेट से जुड़ने को निर्देशित किया गया है, एवं अपने पास के जन समुदाय से 05- 10 लाभार्थी एवं अभिभावकों को प्रसारण से जोड़ने की भी अपेक्षा की गई है।

1 COMMENT

  1. I do agree with all the ideas you’ve introduced on your post. They are very convincing and will certainly work. Nonetheless, the posts are too short for newbies. May just you please prolong them a bit from subsequent time? Thanks for the post.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here