डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस बैठक में जिलाधिकारी कुशीनगर ने किसान बंधुओं को अवगत कराया कि बरसात का मौसम आने वाला है बरसात के पानी से फसलों की क्षति से बचाने हेतु जनपद के सभी ड्रेनों की साफ सफाई कराने की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक भी किया जाना है । किसान बंधु अपने अपने क्षेत्र के ड्रेनों की सूची उपलब्ध कराएं। इस क्रम में किसान बंधुओं ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद देते हुए एक-दो दिन में ड्रेनों की सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उक्त किसान
दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले किसान दिवस में प्राप्त 09 प्रकरणों में से 07 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने अवगत कराया कि खरीफ 2021 में विभिन्न फसलों पर क्षतिपूर्ति की धनराशि ₹3365.96 लाख प्राप्त हो गया है। जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी कुशीनगर ने विकासखंड वार क्षतिपूर्ति की धनराशि से अवगत कराया। इस क्रम में जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश ने किसान बंधुओं को ड्रोन से नैनो यूरिया व कीटनाशक के छिड़काव हेतु भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुशीनगर ने अवगत कराया कि पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाना है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री साठे ने ने अवगत कराया कि पशुओं का टीकाकरण रोस्टर के अनुसार जनपद के सभी ग्रामों में किया जा रहा है। उक्त बैठक में उपस्थित वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सरगटिया डॉ अशोक राय ने उन्नतशील बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी। उप निदेशक कृषि ने अवगत कराया कि जनपद के सभी विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर ढैचा बीज उपलब्ध है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि पी0एम0 किसान से लाभान्वित सभी किसान ई0के0वाई0सी0 सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर 31 मई 2022 तक करा ले। ई0 के0वाई0सी0 कराने वाले कृषकों के खाते में ही अगली किस्त का भुगतान होगा। किसान दिवस के अवसर पर जिला विकास अधिकारी आर0 एस0 गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी बी0 आर0 मौर्य, सहायक अभियंता सिंचाई, प्रभागीय वन अधिकारी एवं कृषक बंधु उपस्थित हुए।
I will immediately grab your rss as I can not find your email subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Please let me know so that I could subscribe. Thanks.