डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र । आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को छितौनी बगहाँ रेल पुल के प्रेरणा स्रोत व आजीवन समाजवादी विचारधारा व राजनीतिक विद्यार्थि जीवन में 1942 के आंदोलन में अंग्रेजों भारत छोड़ो में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले नेता स्वर्गीय पंडित राजनाथ शर्मा जी की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इनका राजनैतिक यात्रा विद्यार्थी जीवन में “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन” में सक्रिय भागीदारी रहा तथा प्राथमिक विद्यालय में पूर्व में अध्यापन कार्य भी किए तथा आजीवन समाजवादी विचारधारा के व छितौनी बगहाँ रेल पुल के प्रेरणा स्रोत भी रहे। 20 अप्रैल 1991 को जब इनकी हृदय गति रुक जाने के कारण देहावसान हो गया तब तत्कालीन समय के प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी को लोगों के द्वारा सूचना दी गई तब प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी अपने सभी शुभचिंतकों के साथ रात्रि में नई दिल्ली 176 साउथ रिवन्यू सांसद हरिकेवल प्रसाद के आवास पर (जहां पंडित स्वर्गीय राजनाथ शर्मा जी का देहावसान हुआ। उक्त स्थान पर पहुंचकर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया और एम्स के डॉक्टरों को भी अवगत कराया की शव को दवा लेपन कर भेज दिया जाय।इनकी अन्तेष्ठी पनियहवा के पास नारायणी तट पर किया गया था। आज स्वर्गीय पंडित राज नाथ शर्मा जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र कृष्ण मोहन शर्मा, अंशु धर मिश्र, नवल किशोर पाल आदि लोगों ने पुष्पा अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
छितौनी बगहाँ रेल पुल के प्रेरणा स्रोत व आजीवन समाजवादी विचारधारा के नेता पंडित राजनाथ शर्मा जी की पुण्यतिथि मनाई गई

561820 438543Wow, incredible weblog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look simple. The overall look of your website is wonderful, as properly as the content material! 338778