डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । 28 अप्रैल 2022 को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि राजकीय आलू प्रक्षेत्र कसया कुशीनगर में दिनांक 28 अप्रैल 2022 को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो का मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर कृषक गोष्ठी का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मा0 उद्यान मंत्री जी द्वारा जनपद के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जाएगा एवं जनपद के औद्यानिक कृषकों से संवाद स्थापित किया जाएगा। अतः उन्होनें सम्मानित कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर औद्यानिक विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की गई तकनीकी जानकारी का लाभ उठा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें।