डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत 11 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 (100 दिवस) के मध्य विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की संक्षिप्त कार्य योजना में वर्णित तिथियों के अनुपालन में आज खंड विकास अधिकारी पडरौना की देखरेख में स्वाबलंबन कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि से लाभान्वित किए जाने वाले परिवारों, महिलाओं, बच्चों को जागरूक किया गया है।प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के दो आवेदन फॉर्म भी भरवाए गए हैं। आयोजित कैंप में महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, वन स्टॉप सेंटर के गंगाधर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
I have seen that nowadays, more and more people are attracted to cams and the issue of picture taking. However, being a photographer, you need to first shell out so much time period deciding the model of video camera to buy and moving out of store to store just so you might buy the most inexpensive camera of the trademark you have decided to decide on. But it won’t end right now there. You also have to take into consideration whether you should purchase a digital camera extended warranty. Many thanks for the good recommendations I accumulated from your site.
Today, taking into consideration the fast lifestyle that everyone is having, credit cards have a big demand throughout the market. Persons throughout every arena are using the credit card and people who aren’t using the credit cards have arranged to apply for just one. Thanks for spreading your ideas on credit cards.