डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022 -23 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त स्थानों पर जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराए जाने के निर्देश।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पांडे ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022 -23 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त स्थानों पर जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराए जाने के निर्देश के क्रम में प्रवेश परीक्षा हेतु कार्यक्रम इस प्रकार है:-
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 02 मई 2022, परीक्षण उपरांत प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशन एवं प्रवेश पत्र वितरण तिथि 04 मई 2022, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 08 मई 2022, सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ 10 मई 2022 है। इस क्रम में शिक्षा सत्र 2022- 23 के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर में कक्षा 06 की कुल रिक्तियां अनुसूचित जाति /जनजाति में 42, पिछड़ा वर्ग 18, सामान्य वर्ग 10 कुल 70 हैं।
कक्षा 07 हेतु कुल रिक्तियां अनुसूचित जाति जनजाति 04 सामान्य वर्ग 04 कुल योग 08 है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर पडरौना के संदर्भ में कक्षा 06 हेतु कुल रिक्तियां अनुसूचित जाति/ जनजाति 42, पिछड़ा
वर्ग 18, सामान्य वर्ग 10 कुल 70 हैं। कक्षा 07 हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति 10, सामान्य वर्ग 01 कुल 11 हैं। कक्षा 08 हेतु अनुसूचित जाति/ जनजाति 07, पिछड़ा वर्ग 02, सामान्य वर्ग 01 कुल 10 हैं। कक्षा 09 हेतु अनुसूचित जाति /जनजाति 14, पिछड़ा वर्ग 03 सामान्य वर्ग में 01 तथा कुल 18 है।
This really answered my drawback, thanks!