डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।मातृ मृत्यु दर/ शिशु मृत्यु दर/कुपोषण दर में कमी, मातृत्व पोषण, कोविड-19 टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण पर आधारित था प्रशिक्षण। आयुक्त महोदय गोरखपुर मंडल गोरखपुर रवि कुमार एन0 जी0 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक की अध्यक्षता में सी0 डी0 पी0 ओ0, सुपरवाइजर्स, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, बी0 सी0 पी0 एम0, डी0 सी0 पी0 एम0 आदि का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
किया गया। उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त प्रशिक्षण शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, व कुपोषण की दर में कमी तथा मातृत्व पोषण, मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की जागरूकता, कोविड-19 संक्रजागरूकतामित माताओं में स्तनपान को बढ़ावा, ग्राम स्वस्थ, स्वच्छता एवं पोषण दिवस की गुणवत्ता में सुधार के साथ संचारी रोगों में लाने हेतु प्रदान किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण मण्डलायुक्त महोदय के द्वारा नामित राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रवीण दूबे और उनकी टीम आई एम ओझा, नाज़मीन खान और उषा दूबे द्वारा दिया गया।
प्रवीण दूबे ने सत्र के आरंभ में माँ के दूध के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ के दूध से शिशु मृत्यु के साथ माताओं की मृत्यु और कुपोषण को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से जन्मे शिशुओं को एक घंटे में स्तनपान सम्भव है। उन्होंने ने बताया कि Covid Positive माताएं भी सहायता मिलने पर स्तनपान करा सकती हैं।
उन्होंने आगे बताया कि Govt of India का कानून है (IMS Act 2003) जिसमें कहा गया है कि किसी भी माँ को डिब्बे का दूध पिलाने की सलाह देना ग़ैर कानूनी है। सलाह देने या लिखने स्टाफ, चिकित्सक या अन्य कर्मी दण्ड का भागी होगा।
उनका कहना है कि प्रथम दो साल तक स्तनपान करवाने और 6 माह उपरांत घर का बना ताजा खाना देने में चूक होने पर आगे शिशुओं का बौधिक विकास काफी कम हो जाता है।
यह प्रशिक्षण 29, 30 अप्रैल व 02 मई 2022 तक चलेगा। इस संदर्भ में द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 05, 06 एवं 09 मई 2022 को होगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं यथा स्टाफ नर्स, ए0 एन0 एम0, आशा, संगिनी को प्रशिक्षित किया जाएगा।
उपरोक्त प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नामित किया गया था।
Just desire to say your article is as amazing. The clarity to your publish is just cool and that i can think you are an expert on this subject. Well with your permission allow me to snatch your RSS feed to keep up to date with drawing close post. Thanks one million and please continue the enjoyable work.
I’ve come across that currently, more and more people will be attracted to cameras and the area of picture taking. However, like a photographer, you have to first invest so much time deciding the model of dslr camera to buy in addition to moving out of store to store just so you could possibly buy the cheapest camera of the brand you have decided to choose. But it won’t end just there. You also have to take into consideration whether you should buy a digital camera extended warranty. Thanks a lot for the good guidelines I accumulated from your website.