डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आई0जी0आर0एस0 से संबंधित आवश्यक बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। आई0जी0आर0एस0 से संबंधित आवश्यक बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 मामले में आई शिकायतों के त्वरित निपटारे हेतु निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि समस्याओं को समझने का प्रयास किया जाए। समस्याओं का ससमय, संतोषप्रद व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।इस में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था बनाए जाने को निर्देशित किया जिसमें फरियादी से बात की जाए और उनसे फीडबैक भी लिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, समस्त उपजिलाधिकारी गण, व समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here