डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । आज दिनांक 1 मई 2022 को शासन सरकार के मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोटही पर पूर्व विधायक एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के चहेते श्री भूलई भाई के द्वारा पगार ,खोटही, दिउलिया मनिया छापर ,आदि उपकेंद्रों की आई हुई आशाओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय के जयघोष के साथ किया गया। माननीय पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्मार्टफोन आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। लोगों के स्वास्थ्य का डाटा रखने में स्मार्टफोन का अहम भूमिका होगी एवं स्वास्थ्य संबंधित

सूचनाओं के आदान-प्रदान में उपयोगी साबित होगा, यह कार्य जनहित में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अति सराहनीय कदम है भूलई भाई द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी क्रम में आज ही के दिनांक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री एवं भाजपा के कद्दावर नेता फूल बदन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का फीता काट के औपचारिक उद्घाटन किया गया एवं आशाओं को स्मार्टफोन परसौनी में वितरित किया गया श्री कुशवाहा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं स्मार्ट फोनों से आशाओ में क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे एवं जन समुदाय को जुड़ने में सहजता होगी। इसी क्रम में चंद्रपुर ,बड़हरा बाबू, परोरहा उपकेंद्र की आशाओं को भी माता दुर्गा जी आदर्श धर्मशाला चंद्रपुर मलगहा में भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामकोला द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया, स्मार्टफोन पा कर के आशाओं के चेहरे खिल उठे। उपरोक्त कार्यक्रमों में आलोक मिश्रा बीपीएम, डॉ बिद्या शंकर कुशवाह कुष्ट ,बी सी पी एम विनय सिंह, सी एच् ओ कृतिमा, पूजा, सांगिनी इंदु कुशवाहा, यसोदा गिरी, मीना कुशवाहा आशा माधुरी सुसीला, मनसा, शीला मजरूह, किरन सिंह, सुन्दरमणी, सुशिला, जिउती, बिनीता, राधा आदि आशा के साथ क्षेत्रीय जनमानस भी उपस्थित रहा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here