डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र सदर प्रभारी महराजगंज । महाराजगंज 3 मई। सदर विधान सभा क्षेत्र के भिस्वा ग्राम सभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कुदाल चलाकर तलाब की खुदाई कर मेरा तालाब मेरी आजीविका योजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि तालाबों से सभी को लाभ है, पशु-पक्षी जानवर पानी पी सकते हैं। तालाबों के किनारे पेड़-पौधे होते हैं, इसे पर्यावरण हरा-भरा और सुंदर बनता है। पहले मनुष्य के लिए तालाब ही पानी के सबसे प्रमुख स्त्रोत थे। गांव में कई तालाब होते थे। एक तालाब में बरसात का पानी पीने के लिए होता था, दूसरे में नहाने और कपड़े धोने के लिए होता था। पशु भी तालाब में पानी पीते थे। तालाबों के बाद में कुएं की

खोदाई की गई। फिर लोग कुएं से पानी खींच कर पीने लगे। जब तालाबों में पानी होता था तो भूजल स्तर काफी ऊपर होता था। जब से शहरीकरण बढ़ा है, तब से तालाब खत्म होते जा रहे हैं। जिले के सभी गांवों में पहले तालाब थे। अब गिने-चुने गांवों में ही तालाब बचे हैं। तालाब खत्म हो गए तो उनमें जमा होने वाला लाखों लीटर बरसाती पानी व्यर्थ में नालियों में बहकर चला जाता है। जब तक हम पानी को नहीं बचाएंगे तब तक भूजल स्तर भी ऊपर नहीं आएगा। पानी बचाने के लिए तालाबों का होना जरूरी है।सरकार भी इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है तथा अनेक कार्यक्रम शुरू किया गया है।सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आ रही है। इन योजनाओं से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा बल्कि कृषि क्षेत्र के लिए भी ये लाभकारी साबित होंगे। इसी तरह की एक योजना के तहत किसान अब अपने खेतों में मध्यम और लघु तालाब बना सकेंगे। इन तालाबों में किसान मछली पालन कर सकेंगे और सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।वहीं जल संरक्षण से खेतों की सिंचाई के लिए मौसम के कठिन हालातों से किसान अब परेशान नहीं होंगे।आज पानी का संकट उत्पन्न हो रहा है। भविष्य में यह संकट और गंभीर होगा इस लिए हमारी सरकार ने मेरा तालाब मेरी आजीविका योजना के तहत तालाबों की खुदाई योजना शुरू की है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी साई सीलम तेजा, डी सी मनरेगा अनिल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा,पूर्व प्रधान अजय पटेल, प्रधान ओम प्रकाश पटेल ,प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

2 COMMENTS

  1. Pretty great post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve really loved browsing your blog posts. After all I?ll be subscribing for your feed and I’m hoping you write again soon!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here