आज दिनांक 25-09-2020 को डुमरी खास के सिनेमा पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिन मनाया गया।
जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि व पिपराइच ब्लाक प्रमुख व हि यु वा जिला प्रभारी गोरखपुर आदरणीय आनंद शाही जी व ब्लाक संयोजक राम दुलारे जी, सरदार नगर मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा जी,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान राजदेव पासवान जी व वार्ड 72 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व गोरखपुर मंडल अध्यक्ष पासी सेना व ग्राम पंचायत सदस्य बाबू महंथ पासवान जी, पिंटू गोंड,प्रमोद पाण्डेय जी निक्कू पासवान जी, मुकेश कुमार,धंश्याम गुप्ता, हुकूम पासवान,प्रमोद यादव, कपूर निषाद, सरबजीत निषाद,गब्बर, आकाश गुप्ता, अमरसेन पासवान आदि मौजूद रहे।