डाक टाइम्स समाचारपत्र पडरौना/कुशीनगर- जनपद कुशीनगर के रक्तकोष में रक्त की कमी न हो इस निमित्त पहल करते हुए मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को जनपद के पडरौना नगर स्थित उदित नारायण पीजी कॉलेज ने अपने परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के साथ साथ जनपद के विभिन्न भागों के निवासियों ने भी सहभागिता दर्ज कराई। रक्तदान शिविर का उद्घाटन समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल ने किया और कहा कि रक्तदान

अत्यंत पवित्र कार्य है। इससे श्रेष्ठ कोई दान नही हो सकता क्योंकि इसका सीधा संबंध किसी व्यक्ति के जीवन से है। उन्होंने रक्तदान से रक्तदाता को होने वाले लाभों को भी बताया और कहा कि रक्तदाता हृदयाघात, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि से बचा रहता है और शरीर में नवीन रक्त का निर्माण भी तीव्र गति से होता है। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। शिविर में रक्तदान हेतु 88 ने पंजीकरण कराया जिसमें चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात 22 योग्य पाए गए और उन्होंने रक्तदान किया। इन महादानियों में धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक यादव, अभिषेक कुमार, मिथलेश प्रजापति, प्रीतम तिवारी, कमलेश प्रताप सिंह, आकांक्षा पांडेय, डॉ0 अरुण कुमार, रिया सिंह, अनूप कुमार, नीतीश गोंड़, अभिषेक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, पूजा यादव, डॉ0 मनोज यादव, डॉ0 विजेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, दिलीप कुशवाहा, पवन कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, राहुल शाह एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ0 हरिओम मिश्र सम्मिलित रहे। रक्त संग्रह का कार्य कुशीनगर रक्तकोष की टीम द्वारा किया गया। जिसमें एजाज अहमद, लल्लन गुप्ता, धर्मवीर कुमार, आनंद कुमार, क्षमा मिश्रा, विवेक सिंह, नितेश शर्मा, सुरेंद्र यादव इत्यादि सम्मिलित रहे। रक्तसंग्रह के पश्चात टीम द्वारा महाविद्यालय को आयोजन हेतु धन्यवाद भी दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 भुवाली सिंह, आगन्तुकों का स्वागत पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ0 आशुतोष सिंह एवं संचालन व आभार शिविर के संयोजक डॉ0 हरिओम मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 अनूप पटेल, डॉ0 नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ0 जेपी जायसवाल, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 ललिता पांडेय, अनीता सिंह, डॉ0 आशुतोष सिंह, शमशेर मल्ल, नीलम सिंह, अखिलेश सिंह, अमित कुमार, महेंद्र सिंह, प्रदीप मोदनवाल, सतीश खरवार, देवानंद, बृजेश, अर्जुन, राम लखन, सत्य प्रकाश पांडेय, किशन कुशवाहा, डॉ0 अश्वनी गुप्ता, डॉ0 नरोत्तम तिवारी, डॉ0 ऐश्वर्य पाठक, शिव प्रकाश पांडेय, अभिषेक सरोज, अजीत जायसवाल, रिजवान इत्यादि उपस्थित रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here