डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र महाराजगंज सदर प्रभारी 8 मई। डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021- 22 के तहत आज जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज व चौक बाजार के महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्टफोन का हुआ वितरण। आज इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सरकार के लाभकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया और विस्तृत चर्चा किया।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में जब दुनिया में सब कुछ बंद हो चुका था,स्कूल कॉलेज ,उद्योग धंधे बंद हो गए थे तब हमारे छात्रों के समक्ष बड़ा संकट खड़ा हो गया। शिक्षा प्रभावित हो रही थी। तब हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि ऑन लाइन व्यवस्था के द्वारा कार्य किया जाय। बच्चो की शिक्षा भी प्रभावित हो रही थी, बच्चे पिछड़ रहे थे, सरकार ने छात्रों को ऑन लाइन शिक्षा के लिए प्रेरित किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हम बच्चो को स्मार्ट फोन, टेबलेट मुफ्त देने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि

आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में दुनिया घरों में कैद हो गई, स्कूल कॉलेज बंद हो गए ,बच्चो के सामने पढ़ाई का संकट उत्पन्न हो गया। उस काल में शिक्षा कोर्स पिछड़ गया तब हमारी सरकार ने

प्रण लिया है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराया जाय जिससे घर पर ही स्मार्ट फोन या टैबलेट के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर सके। अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन या टैबलेट से अपना कोर्स तो पढ़ सकते है यदि आप चाहे तो किसी अन्य शिक्षक का लेख या क्लास अटेंड कर अपनी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार सकते है।उन्होंने यूट्यूब से, विद्यालय से संबंधित ऐप्स की, गूगल जैसे आवश्यक डिजिटल प्लेटफार्म के महतत्वता के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया व बताया।कहा कि आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बल राम भट्ट व महाविद्यालय चौक के प्राचार्य बी एन सिंह ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर , माला व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा मिश्रा ने किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान पी जी कॉलेज महाराजगंज में 711 तथा चौक महाविद्यालय में 167 स्मार्ट फोन छात्रों को वितरित किया गया।इस दौरान प्राचार्य दिग्विजय नाथ पांडे, दिवाकर सिंह,राजीव द्विवेदी,संतोष श्रीवास्तव,निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, ब्लॉक प्रमुख राम हरख गुप्ता, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अशोक विश्वकर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, छोटे जायसवाल प्रदीप गौड़ के अलावा तमाम अध्यापक,स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।

27 COMMENTS

  1. It may be used to treat men with hormone receptor positive breast cancer that has spread to other parts of the body z pack cost 1 Department of Pediatrics, Centre MГЁre Enfant Soleil, CHU de QuГ©bec UniversitГ© Laval, QC, Canada; 2 Faculty of Medecine, UniversitГ© Laval; 3 Population Health and Optimal Health Practices Research Unit, Centre de recherche du CHU de QuГ©bec UniversitГ© Laval, QuГ©bec, QC, Canada; 4 Department of Emergency Medecine, Centre MГЁre Enfant Soleil, CHU de QuГ©bec UniversitГ© Laval, QC, Canada; 5 Department of Surgery, Centre MГЁre Enfant Soleil, CHU de QuГ©bec UniversitГ© Laval, QC, Canada; karina

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here