डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर । जिला रोजगार सहायता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय रवींद्र नगर धूस के परिसर में दिनांक 12 मई 2022 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र के कंपनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रहकर विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही संपादित करेंगे। इस रोजगार मेले में सफाकिया एग्रोटेक, जे के ऑटोमोबाइल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक इंटरप्राइजेज, सनस्टारएम इंडिया मार्केटिंग प्रा लिमिटेड, वालकरु इंटरनेशनल प्रा0 लिमिटेड जैसी कंपनियां विभिन्न पदों जैसे रिप्रेजेंटेटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, मशीन हेल्पर आदि जैसे विभिन्न पदों पर से चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर संबंधित कंपनी में अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे। सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, बायोडाटा इत्यादि के साथ कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। इस मेले की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: निशुल्क है। कार्यालय आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here