डाक टाइम्स न्यूज समाचार ब्यूरो कुशीनगर ।
कलेक्ट्रेट परिसर में अनधिकृत रूप से कब्जा जमाए गैर पंजीकृत मुंशियों के ऊपर कार्यवाही
सरकारी परिसर व भवनों में अवैध रूप से जमाया हुआ था कब्जा
उप जिलाधिकारी व्यास नारायण व सी0 ओ0 सदर कुंदन सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया
कलेक्ट्रेट परिसर में अनधिकृत रूप से यत्र तत्र डेरा जमाए कोर्ट के मुंशियों पर जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त अभियान का नेतृत्व उप जिलाधिकारी व्यास उमराव तथा सी0ओ0 सदर कुंदन सिंह कर रहे थे। विदित है की कलेक्ट्रेट परिसर में अनधिकृत रूप से गैर पंजीकृत कुछ कोर्ट के मुंशियों द्वारा सरकारी परिसर व भवनों में अवैद्य रूप से कब्जा जमाया गया था। उक्त कब्जे की जगह पर इनके बैठने हेतु तख्त, टेबल व अन्य समान को हटाया गया व जगह खाली करवाई गई। इस क्रम में यह भी हिदायत दी गयी कि आगे से इस प्रकार का अनधिकृत व अवैद्य कब्जा होंने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।