डाक टाइम्स न्यूज समाचार कुशीनगर । खड्डा/कुशीनगर- नगर पंचायत खड्डा में सोमवार को इन्द्रानगर में अपने मायका आई महिला की दोपहर बाद दोनों छोटी बच्चियों का साथ छूट गया और कहीं गुम हो गए। रोती बिलखती महिला रेलवे स्टेशन के पास बच्चों को खोजते हुए पहुंची। दोनों बच्चिया कस्बे में ही कहीं गायब हो गई थी। जिसकी सूचना खड्डा थाना प्रभारी धनवीर सिंह को मिला।उन्होंने कस्बा इंचार्ज रमाशंकर सिंह यादव के अगुवाई में सब इंस्पेक्टर पुनीत कुमार पटेल,का० मटरू यादव एवं महिला कांस्टेबल लक्ष्मी की पुलिस टीम गठित कर खोई हुई बच्चों के तलाशी अभियान में लगा दिया। करीब 2 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने जलकल रोड पर भीड़ भाड़ में भटक रही कुमारी शिवानी जिसका 5 वर्ष उम्र है तथा कुमारी रोशनी 3 वर्ष की है दोनों बच्चियों को बरामद कर उनकी मां उषा देवी को सुपूर्द कर दिया गया। बिछड़ी बच्चियों को पाकर मां के चेहरे खिल उठे।
Register now and get a welcome bonus$100 at signup, $5,500 bonus after successful trades
gate io